kosle times

Big Boss 17: GRAND FINALE Opening Voting Trends

Big Boss 17 : GRAND FINALE Opening Voting Trends

सलमान खान की शो बिग बॉस 17 की फिनाले 28 जनवरी 2024 को होने वाली है और इसका फिनाले वीक स्टार्ट हो चुकी है जैसे ही विक्की जैन एलिमिनेट हुई उसी के साथ जो पांच फाइनलिस्ट बच्चे हैं … वह सीधे विनर बनने के लिए फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं
साथ ही ग्रैंड फिनाले की वोटिंग स्टार्ट हो चुकी है और जितने भी कंटेस्टेंट है उन सभी का अपना-अपना फैंस जो है वह लोग लगातार वोट करते जा रहे हैं और अपने पसंदीदा जो कंटेस्टेंट है उनको विनर देखना चाह रहे हैं तो अभी के जो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड है उसके हिसाब से मैं आप लोगों को टॉप फाइव में पहला नंबर पर कौन है दूसरा नंबर पर कौन है तीसरा नंबर पर कौन है चौथा नंबर पर कौन है और पांचवा नंबर पर कौन है सभी का नाम बताने वाला हूं क्योंकि लेटेस्ट वोटिंग के हिसाब से फैंस जानने के लिए बहुत ही उत्साहित है …..

सबसे निचले पायदान पर है यानी कि पांचवें नंबर पर वह है

5 मन्नारा चोपड़ा – तो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेड के हिसाब से मन्नारा चोपड़ा पांचवें नंबर पर है

4 अरुण महा शेट्टी – लेटेस्ट वोटिंग के हिसाब से अरुण चौथा नंबर पर है इन्होंने मन्नारा चोपड़ा को पछाड़ दिया है और एक बात आप सभी को जानना जरूरी है वह भी हैदराबाद से अरुण को बहुत ही ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है बहुत ही ज्यादा वोट मिल रहा है जिसके वजह से अभी के टाइम पर यह चौथे नंबर पर आ गया है अभी तो यह स्टार्टिंग है वोटिंग का

3) अंकिता लोखंडे – लेटेस्ट वोटिंग के हिसाब से अंकिता लोखंडे अभी तीसरे नंबर पर आ गई है इन्होंने सिर्फ दो आदमी को यानी कि एक अरुण दूसरा है मनहरा चोपड़ा को इन दोनों को पछाड़कर के तीसरे नंबर पर आ गई है और यह पहला और दूसरा नंबर पर जो है उनसे काफी पीछे चल रही है जो पहले नंबर और दूसरा नंबर पर है वह लोग इसे बहुत ही आगे हैं…….

2) अभिषेक कुमार – अभिषेक कुमार के फैन अभिषेक कुमार को बहुत ही ज्यादा वोट कर रहे हैं और वह पहला नंबर पहला नंबर पर जो काबिज है कल जब लेटेस्ट वोटिंग स्टार्ट हुआ था तब यह पहले नंबर पर थे स्टार्टिंग 2 घंटे में लेकिन रात से ही यह पीछे गए रात में जो पहले नंबर में कंटेस्टेंट है उनके जो फैन है वह बहुत ही ज्यादा उनको वोट किया अभी तो यह वोटिंग का स्टार्टिंग ही है…..

1) मुनव्वर फारुकी – लेटेस्ट वोटिंग के हिसाब से मुनव्वर फारूकी अभी के टाइम पर पहले नंबर पर हैं जब स्टार्टिंग में वोटिंग स्टार्ट हुआ था तो अभिषेक कुमार मुनव्वर से काफी आगे निकल गए थे लेकिन अभी वोटिंग के हिसाब से मुनव्वर फारूकी अभिषेक कुमार से आगे चल रहे हैं लेकिन हालांकि दोनों के बीच में उतना ज्यादा वोट का फैसला नहीं है तो अभी कौन आगे जाएगा यह कोई भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि देखिए आप सभी को पता है कि जो एल्विस के फैंस है एल्विस ने लाइव आकर के और अभिषेक कुमार को सपोर्ट किया है जिससे उसकी वोटिंग में फायदा होगा ही होगा…..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *