kosle times

Bigg Boss 17 Top 5 Fainalist: सलमान खान की रियलिटी शो का लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ चुका है

Bigg Boss 17 : सलमान खान की रियलिटी शो का लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ चुका है

Top 5 Finalist : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 की हर सीजन की तरह इस सीजन के भी चर्चा हर तरफ चल रही है

बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होने जा रहा है | बता दे जैसे-जैसे bb17 फिनाले की तारीख नजदीक आते जारी है वैसे-वैसे ही दर्शकों का उत्साह बढ़ाते जा रही है, और सभी यह देखने के लिए बहुत उत्साहित है की अंतिम सप्ताह में यानी की टॉप फाइव में आखिर कौन-कौन होगा, क्योंकि दर्शकों की बढ़ाते उत्साह की वजह से यह सीजन अभी एक दिलचस्प मोड़ लेते जा रही है |
इस सीजन में उपस्थित सभी कंटेस्टेंट ने ड्रामा और अपने-अपने इमोशनल के जरिए सभी दर्शकों को हर एपीसोड में एंटरटेन करने की कोशिश की है |
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 की टॉप फाइव फाइनलिस्टों के नाम सामने आ रहे हैं
तो दोस्तों चलिए इन पांचो फाइनलिस्टों के नाम पर करीब से एक बार देखते हैं इन पांचो ने ही लगभग फाइनल में अपना जगह पक्की करनी है

1) मुनव्वर फारुकी :- इस सीजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कंटेस्टेंट और इनका जो खेल है दिमागी खेल, इनके बात करने का तरीका, मैं अभी भी दर्शकों का मनोरंजन किया है और उनके जो चाहने वाले हैं उनकी संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है

2) अभिषेक कुमार : – इस बंदे ने तो पूरा खेल ही बदल दिया पहले समर्थ और इस मालवीय के साथ एक लड़ाई के बाद 100 से बाहर गए और एक मजबूत प्लेयर बनाकर के शो में फिर से वापस आए और उसके बाद तो भाई पूरी तरीका से छा गए हैं बोले तो पूरी तरीका से बॉलीवुड एक्टर से भी धमाकेदार रहा है

3) अंकिता लोखंडे : इस लिस्ट में बात करें तीसरे नंबर की तो फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे तीसरे नंबर पर नजर आ रही है और इन्हें लोगों का बहुत ही ज्यादा सपोर्ट भी मिल रहा है

4) मन्नारा चोपड़ा : – इस लिस्ट में हम बात करें चौथे नंबर की तो परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की कजन मन्नारा चोपड़ा चौथे नंबर पर स्थान बनाने पर कामयाब रही है बिग बॉस 17 कि वह चौथी फाइनलिस्ट बन सकती है

5) ईशा मालवीय /विकी जैन :- बात करें हम पांचवें फाइनलिस्ट की तो पांचवें नंबर पर दो नाम में से किसी एक का हो सकता है जिम याद तो पांचवा फाइनलिस्ट इस मालवीय हो सकता है या फिर विक्की जैन हो सकता है दोनों ने ही एक उम्दा प्रदर्शन किया है इस बिग बॉस 17 सीजन में और विक्की जैन का जो बात करने का तरीका है जो शब्दों का प्रयोग है उसे लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं उनको काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि जब वह इस शो में आए तो बिना फैन फॉलोइंग के आए थे और उन्होंने जिस तरीके से अपना गेम दिखाए इससे काफी लोग उनको पसंद करने लगे और उनको सपोर्ट भी करने लगे

 

Exit mobile version