kosle times

Bigg Boss 17 : अंकिता और मुनव्वर फारूकी का रिश्ता हुआ खत्म, क्या विनर बनने के चाहत में फिनाले से पहले ऐसा हुआ…….

Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 अब अपने अंतिम पड़ाव के तरफ बढ़ते जा रही है, और जैसे-जैसे यह अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ते जा रही है सभी दर्शकों की रोमांचक भी बढ़ते जा रही है , 28 जनवरी को इसका फाइनल होने वाली है,
इस बार नॉमिनेशन टास्क को टॉर्चर टास्क कराया गया जिसमें पूरे घरवालों को दो ग्रुप में डिवाइड कर दिया गया, यानी कि दो टीम बना दिया गया
पहले टीम में अंकिता लोखंडे उनके पति विक्की जैन, ईशा मालवीय, और Ayesha khan को रखा गया
दूसरी टीम में : दूसरी टीम का लीडर था मुनव्वर, अभिषेक कुमार , मन्नारा चोपड़ा, अरुण यह चार थे यानी कि हर एक टीम में चार-चार सदस्य थे और उनके बीच टॉर्चर टास्क कराया गया
पहली टीम अंकिता लोखंडे वाली टीम दूसरी टीम मुनव्वर फारुकी वाले टीम को 3degree टॉर्चर किया
आप सभी दर्शकों को तो पहले से ही पता होगा की बिग बॉस में दुश्मनी और दोस्ती का जो रंग होती है वह हमेशा बदलते रहती है यही इतिहास इस बार भी बिग बॉस 17 में दोहराया जा रहा है अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी पहले बहुत अच्छे दोस्त थे जब से यह शो शुरू हुआ तब से दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी थी, लेकिन जैसे ही जैसे यह फाइनल नजदीक आते जारी है वैसे ही विनर बनने के चाहत में हो सकते हैं या फिर कुछ और हो सकता है…. इन दोनों का जो दोस्ती है वह टूटे जा रही है आपको बता दूं कि यह जो टॉर्चर टास्क हुआ जो नॉमिनेशन टास्क के अंतर्गत हुआ तो दोस्ती के बीच में दोनों को एक दूसरे के बीच में झगड़ा होते देखा इसमें आप सभी को देखे होंगे की अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी को डरपोक और कुछ-कुछ बोल दिया जिससे मुनव्वर यह बात सुनकर के और ज्यादा भड़क गया और उनके बीच में कुछ ज्यादा ही तरीका से झगड़ा देखने को मिली इस प्रकार घर में एक घमासान देखने को मिली और जैसे-जैसे यह फाइनल नजदीक आते जारी है यानी की 28 जनवरी नजदीक आते जा रही है सभी दर्शकों का जो मनोरंजन है वह और भी बढ़ाते जारी है एक एक्साइटमेंट और बढ़ते जा रही है ….. अब देखते हैं कि यह जो शो है और आगे बढ़ती है यानी कि आगे एक्सटेंड होती है कि 28 जनवरी को ही फाइनल हो जाएगी तो सभी को अब इसका अंतिम समय का यानी की फाइनल का इंतजार है………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *